भिलाई / भिलाई तीन के सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट और जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को गुरुवार को भिलाई तीन पुलिस ने थाने बुलाया। पिछले 1 घंटे से पुलिस ने पूर्व CM के बेटे को थाने में ही बिठाकर रखा है।
थाने पहुंच रहे कांग्रेसी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को थाने में बिठाए जाने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी भिलाई तीन थाने पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 50 से ज्यादा कांग्रेसी थाने के बाहर एकत्रित हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी थाने पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।